
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने आज डीडीए को यमुना के उस डूब क्षेत्र को बहाल करने के लिए एक कार्ययोजना देने को आदेश दिया, जहां पिछले साल आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) का विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया था।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को एक वरिष्ठ अधिकारी को नामंकित करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने डीडीए को समिति के सदस्य के तौर पर एक वरिष्ठ अधिकारी को नामंकित करने का आदेश दिया है जिसमें दिल्ली और यूपी के सिंचाई विभाग से मुख्य अभियंता शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समिति को एक सप्ताह के भीतर यमुना के उस डूब क्षेत्र को बहाल करने के लिए एक कार्ययोजना देनी होगी, जहां पिछले साल एओएल का विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया था।’’ राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने रिपोर्ट दायर करने से पहले समिति को विशेष पैनल से परामर्श करने को भी कहा है। विशेष पैनल एनजीटी द्वारा यमुना डूब क्षेत्र का आकलन करने के लिए बनाया गया था।
( Source – PTI )