
राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: ने आज पुराने शहर के कई इलाकों में छापेमारी करके ऐसे कम से कम पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जो शहर में कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘‘पुराने शहर में तीन से चार स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इसे एनआईए अंजाम दे रही है। स्थानीय पुलिस उनकी मदद कर रही है। शहर में जिन संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई गई थी, उनके लिए तलाशी जारी है।’’ हैदराबाद पुलिस के खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि लगभग पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और कुछ सामान :गोला बारूद: बरामद किया गया है।
सूत्रों ने कहा, ‘‘हमें यह पूरी तरह से नहीं पता है कि ये लोग :संदिग्ध: कौन हैं और ये किस समूह से जुड़े हैं।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )