चुनाव बाद पार्टी पदाधिकारियों को परिवर्तित करने को जारी रखते हुए द्रमुक ने आज नगापट्टिनम के पूर्व सांसद एकेएस विजयन को पार्टी के जिला सचिव पद से ‘‘पद मुक्त’’ कर दिया।
द्रमुक महासचिव, के अन्बझागन ने एक बयान में ऐलान किया कि विजयन को नगापट्टिनम दक्षिण के जिला सचिव के पद से पद मुक्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनका स्थान एन गौतमन ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगापट्टिम उत्तर के जिला सचिव पी कल्याणन और तूतिकोरन उत्तर के जिला सचिव के राजाराम को भी पदमुक्त किया जा रहा है।
उनका स्थान क्रमश: एनएम मुरूगन और ए सुब्रमण्यम ले रहे हैं।
पार्टी महासचिव ने इस बदलाव का कारण संबंधित इकाइयों में पार्टी मामलों को प्रोत्साहित करना बताया और स्थानीय नेताओं से गुजारिश की कि वे नए पदाधिकारियों से सहयोग करें।
द्रमुक 16 मई को हुए विधानसभा चुनाव अपनी चीर प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक से हार गई थी, लेकिन उसने विधानसभा में अपनी ताकत बढ़ाकर 89 सदस्यों की कर ली जो 2011 में सिर्फ 23 थे और वह प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई।
( Source – पीटीआई-भाषा )