
जलपाईगुड़ी जिले में एक महिला सुधार गृह से नौ महिलाएं लापता हो गई हैं। सुधार गृह में जिला प्रशासन की एक टीम के दौरे के बाद इस बात का खुलासा हुआ।
जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट रचना भगत ने बताया कि उप-संभागीय अधिकारी :एसडीओ: और जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सुधार गृह ‘आश्रय’ का दौरा किया और पाया कि वहां सिर्फ 21 महिलाएं रह रही थीं जबकि रजिस्टर में 30 महिलाओं के नाम दर्ज थे। सुधार गृह को चंदना चक्रवर्ती संचालित कर रही थी जिसे कथित तौर पर बच्चों को बेचने वाले गिरोह के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
डीएम ने बताया कि सुधार गृह की कुछ महिलाएं गर्भवती पाई गई हैं और उन्हें कल रात को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भेजा गया है।
( Source – PTI )