कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वाराणसी में साझा रोड शो कार्यक्रम आगामी 27 फरवरी को आयोजित होगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता प्रो. सतीश कुमार राय ने बताया कि 27 फरवरी को वाराणसी में रोड शो की तैयारियों के संदर्भ में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी एवं नसीब सिंह के साथ ही जोन प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह आज इलाहाबाद से वाराणसी आ गए। आगामी एक-दो दिनों में कांग्रेस के उ}ार प्रदेश चुनाव अभियान समन्वयक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश कांग्रेस तथा सपा के भी कई प्रमुख नेता वाराणसी पहुंचेंगे।
अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी के संयुक्त रोड शो के मार्ग आदि के निर्धारण का निर्णय दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं के आगमन के बाद किया जायेगा तथा उस पर अंतिम निर्णय एसपीजी के अधिकारियों के पहुंचने के बाद होगा। इस बीच रोड शो को जबर्दस्त भागीदारी के साथ सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर दोनों दलों के पदाधिकारी एवं प्रमुख नेता रणनीति बनाने में जुट गये हैं।
( Source – PTI )