Home खेल-जगत भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल है : टेलर

भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल है : टेलर

भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल है : टेलर

न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रास टेलर ने आज कहा कि उनकी टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को पहली बार उसकी सरजमीं पर पराजित करने के लिये कुछ विशेष करना होगा।

यह पूछने पर कि दौरा करने वाली टीमों के लिये हाल के समय में सीरीज जीतना मुश्किल हो गया है तो टेलर ने कहा कि इसके लिये एक कारण बताना मुश्किल है।

टेलर ने टीम के फिरोजशाह कोटला में मुंबई के खिलाफ होने वाले दिन दिवसीय अ5यास मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि इसके लिये कोई एक विशेष कारण है। अगर आप भारत का जिक्र कर रहे हो तो उनकी टीम काफी अच्छी है और उन्हें घरेलू सरजमीं पर हराना मुश्किल है। जहां तक विदेशों में हमारे जीत दर्ज करने का सवाल है तो हमने काफी सीरीज नहीं जीती हैं, हमने विदेशी मैदान पर टेस्ट मैच जीते हैं लेकिन सीरीज में जीत दर्ज करना मुश्किल रहा है। लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है। उम्मीद करते हैं कि हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलें। ’’ टेलर और अन्य बल्लेबाजों के लिये सबसे बड़ी चुनौती भारतीय स्पिनरों का सामना करना होगी। स्पिनरों से निपटने के लिये उनकी योजना के बारे में पूछने पर टेलर ने कहा कि अपनी मजबूती पर अडिग रहना अहम होगा और इनमें से एक उनका ‘स्वीप शाट’ है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version