Home आर्थिक अदालत ने 500 करोड़ रूपये मानहानि मामले में मिस्त्री को 24 अगस्त...

अदालत ने 500 करोड़ रूपये मानहानि मामले में मिस्त्री को 24 अगस्त को समन जारी किया

अदालत ने 500 करोड़ रूपये मानहानि मामले में मिस्त्री को 24 अगस्त को समन जारी किया

यहां की एस्प्लानेड मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने टाटा समूह से निकाले गये अध्यक्ष सायरस मिस्त्री और अन्य लोगों के खिलाफ टाटा ट्रस्ट के आर वेंकटरमणन द्वारा दायर की गई मानहानि की शिकायत का संज्ञान लिया और इन सभी को 24 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया।

वेंकटरमणन की तरफ से पैरवी कर रहे परवेज मेनन ने कहा, Þ Þअदालत ने हमारे द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में मिस्त्री और अन्य को समन किया है जिसमें हमने 500 करोड़ रूपये का मुआवजा मांगा है। Þ Þ टाटा ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी वेंकटरमणन ने खुद के खिलाफ Þगलत Þ बयान देने पर मिस्त्री के खिलाफ 500 करोड़ रूपये का आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version