हिमाचल प्रदेश के अस्पताल सोलन में एक साथ 4 चिकित्सकों के तबादले होने से स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। इस अस्पताल को कुछ समय पूर्व ही 100 से बढ़ाकर 200 बिस्तर का किया गया था लेकिन चिकित्सक व स्टाफ बढऩे की बजाय कम हो गए हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 100 बिस्तरों के हिसाब से चिकित्सकों के 21 पद स्वीकृत हैं और अब चिकित्सक 17 रह गए हैं। 4 चिकित्सकों के तबादले होने के बाद नाहन से 2 डॉक्टरों को यहां भेजा गया था लेकिन उन्होंने भी अभी तक पदभार नहीं संभाला है। गौर हो कि यहां सोलन के अलावा सिरमौर व शिमला जिलों के कुछ हिस्सों से भी करीब 1500 मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं।