आर्थिक

खुदरा पेंशन एक साल में दुगुने से अधिक हुई

खुदरा पेंशन एक साल में दुगुने से अधिक हुई
खुदरा पेंशन एक साल में दुगुने से अधिक हुई

राष्ट्रीय पेंशन योजना :एनपीएस: में निवेश की परिपक्वता पर 40 प्रतिशत तक का कर लाभ प्रदान करने के बजटीय प्रावधान के बाद एनपीएस के खुदरा खंड में पिछले एक साल में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

पीएफआरडीए के अध्यक्ष हेमंत कान्ट्रैक्टर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नए कर लाभ के प्रावधान ने भारी संख्या में खुदरा निवेशकों को एनपीएस योजनाओं की ओर आकषिर्त किया है। गौरतलब है कि पांच साल पहले पेश एनपीएस योजना खुदरा उपभोक्ताओं को आकषिर्त करने में नाकाम रही थी।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में खुदरा एनपीएस में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। ये दूसरी बात है कि यह लगभग शून्य आधार से शुरू हुआ था।

( Source – पीटीआई-भाषा )