अपराध

बुलंदशहर में पुलिसकर्मी की हत्या

बुलंदशहर में पुलिसकर्मी की हत्या
बुलंदशहर में पुलिसकर्मी की हत्या

यहां के सराई गांव में एक क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद सात लोगों ने एक प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल की कथित तौर पर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि शिवकुमार :21: ने दस दिन पहले एक मैच के दौरान दो समूहों के बीच हुये विवाद में हस्तक्षेप किया था।

उन्होंने बताया कि उसके हस्तक्षेप से खफा आरोपी बीती रात शिवकुमार के घर में घुस गए और कुदाल से वार कर उसकी हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता वीर सिंह ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोपी फरार हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )