Home खेल-जगत जयराम, प्रणय के जानदार प्रदर्शन से मुंबई का दिल्ली पर क्लीनस्वीप

जयराम, प्रणय के जानदार प्रदर्शन से मुंबई का दिल्ली पर क्लीनस्वीप

जयराम, प्रणय के जानदार प्रदर्शन से मुंबई का दिल्ली पर क्लीनस्वीप

स्थानीय खिलाड़ी अजय जयराम और केरल में जन्में एच एस प्रणय की अगुवाई में मुंबई राकेट्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में दिल्ली एसेर्स के खिलाफ कल रात यहां सभी पांचों मैच में क्लीन स्वीप किया और 6-0 के स्कोर के साथ यह मुकाबला अपने नाम किया। मुंबई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एनएससीआई स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन दिल्ली को करारी शिकस्त दी। अजय ने पहले मैच में पुरूष एकल में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के यान योर्गेनसन को हराकर शानदार शुरूआत की। विश्व में 19वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 15-14, 11-4 से जीत दर्ज करके दिल्ली को करारा झटका दिया क्योंकि यह उसका ट्रंप मैच था। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थे जिसमें जयराम ने सीधे गेम में जीत हासिल करके मुंबई को शुरूआती बढ़त दिलायी। जयराम की जीत जहां काफी महत्वपूर्ण रही वहीं प्रणय ने कोरिया के विश्व में चौथे नंबर सोन वान हो को 11-9, 11-9 से हराकर मुंबई को 2-0 से बढ़त दिला दी। प्रणय ने हो पर इस कदर दबाव बना दिया था कि उन्होंने मैच प्वाइंट के समय अपनी सर्विस नेट पर लगायी जिससे भारतीय खिलाड़ी जीत गया। दिल्ली के लिये मिश्रित युगल मुकाबला अब करो या मरो वाला बन गया था। रूसी इवान सोजनोव और भारत की मनीषा के की दिल्ली की जोड़ी ने संघर्ष किया लेकिन आखिर में मुंबई की जोड़ी कोरिया के ली यंग देई और पोलैंड की नादिजदा जीबा ने 11-5, 8-11, 11-9 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version