।।ज्ञापन।। दिनाँक 20 अप्रैल कानपुर
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी
भारत सरकार
द्वारा माननीय जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर
महोदय ,
निवेदन करना है कि देश भर में आजादी के उपरांत भी विगत कई वर्षों से लगातार हिन्दू साधू सन्तों व हिन्दू वादी व्यक्तियों को एक वर्ग द्वारा निशाना बनाया जा रहा है व उनकी नृशंस हत्याएं की जा रही हैं उत्तरप्रदेश में कमलेश तिवारी के बाद पुनःअब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार में 16 अप्रैल को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के पूज्य संत कल्प बृच्छ गिरि उम्र 70 वर्ष सुशील गिरी उम्र 35 वर्ष जो अपनी गाड़ी के ड्राइवर नीलेश तेलगड़े के साथ अपने गुरु श्री महंत रामगिरि जी की अकस्मात हुई मृत्यु के कारण उनकी अंतिम क्रिया में सम्मिलित होने मुम्बई से गुजरात के लिए जा रहे थे जिला पालघर के थाना कासा छेत्र के गढ़चिंचले गाँव के पास लॉक डाउन होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में पहले से ही मौजूद भीड़ ने सन्तों की गाड़ी को रोककर पलटा दिया व उस पर पथराव भी किया उसी दौरान रात्रि 11 बजे लगभग वन बिभाग के एक कर्मचारी द्वारा थाना कासा को सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया गया व पुलिस ने सभी को अपनी सुरक्षा में भी ले लिया व अपनी पुलिस जीप में बैठा लिया परन्तु उपद्रियों को इसका तनिक भी भय नहीं लगा व उन सभी ने मिलकर पुलिस की मौजूदगी में तीनों को लाठी, डंडों व चाकू छुरी के वार करके पीटकर बेरहमी से मार डाला।
सम्पूर्ण घटना क्रम में प्रथम द्रष्टया पुलिस की मिलीभगत जान पड़ती है।
अब प्रश्न ये है कि पुलिस ने उपद्रियों को रोकने के लिए गोली क्यों नहीं चलायी। जब की तीनों पुलिस की ही सुरक्षा में थे महोदय क्या पुलिस इतनी असहाय हो गयी है या देश मे अराजकता का माहौल बन गया है जहां कोई कभी भी किसी को भी मार सकता है।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल कानपुर प्रान्त इस घटना की घोर निंदा करता है।व महोदय से माँग करता है कि सम्पूर्ण घटना क्रम की केंद्रीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करे व दोषी पुलिस कर्मियों को अविलम्ब उनकी सेवा से बर्खास्त किया जाए व उन सभी पुलिस कर्मियों पर हत्या की धाराएं व अन्य कानून सम्मत गंभीर धाराएं लगा कर जेल भेजा जाए।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल माननीय प्रधानमंत्री महोदय से यह भी मांग करता है कि देश भर में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही हिन्दू साधु संतों व हिन्दू वादी नेताओं की हत्या को ध्यान में रखकर देश के समस्त जनपदों में हिन्दू साधू सन्तों व हिन्दू वादी व्यक्तियों की सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु एडवाइज़री जारी की जाए।
माननीय प्रधानमंत्री जी देश भर के समस्त जाग्रत हिंदुओं के मन में इस घटना के विरुद्ध तीव्र आक्रोश है अतः आप से विनम्र निवेदन है कि तत्काल सभी हमलावरों व इस हमले में साठ गांठ के आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
धन्यवाद
रामजी तिवारी
प्रदेश महामन्त्री
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
कानपुर