
अदालत में पेशी के बाद एक विचाराधीन कैदी यहां पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है। बठिंडा जिले के भदौड़ गांव के बलदेव सिंह :30: को यहां अदालत में पेशी के लिए लाया गया था।
उन्होंने बताया कि बलदेव जिसके हाथ बंधे थे, वह दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल पर भाग गया।
बलदेव को फरीदकोट जेल से यहां अदालत में पेशी के लिए लाया गया था।
उन्होंने बताया कि बाघापुराणा पुलिस ने बलदेव को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अधिनियम के तहत 19 मार्च को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि विचाराधीन कैदी के साथ तैनात हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह और कांस्टेबल बलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )