
सरकार तीन सार्वजनिक उपक्रमों भारत पंप एंड कंप्रैसर्स, ब्रिज एंड रूफ कंपनी और हिंदुस्तान फ्लूरोकार्बन्स में रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।
बजट 2017-18 के प्रस्तावों के तहत चार अन्य सरकारी उपक्रमों हिंदुस्तान प्रीफैब, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, एचएससीसी इंडिया लिमिटेड और नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन का इनकी तरह के ही केंद्रीय उपक्रमों में करना चाहती है।
भारत पंप एंड कंप्रैसर्स में सरकार की शत प्रतिशत हिस्सेदारी और उसका प्रबंधकीय नियंत्रण चुनिंदा खरीददार को सौंपने की योजना है। इलाहाबाद स्थित इस सार्वजनिक उपक्रम की रणनीतिक बिक्री मंजूरी मंत्रिमंडल गत सितंबर में दे चुका है। इसी तरह ब्रिज एंड रूफ कंपनी में सरकार की 99.53 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री करने की योजना है। निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग :दीपम: इस मामलों में निवेश बैंकरों और विधि सलाहकारों की तलाश कर रहा है।
हिंदुस्तान फ्लूरोकार्बन्स में हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड :एचओसीएल: में सरकार की हिस्सेदारी 56.43 प्रतिशत है।
( Source – PTI )