आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
राहुल गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की जब चर्चा चल ही रही थी, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने ठीक ही कहा था कि “जितनी जल्दी हो राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाइए।”, के अलावा कुछ भाजपा नेताओं ने यह भी कहा था कि “राहुल गाँधी कांग्रेस के बहादुर शाह ज़फर होंगे।” आदि आदि को आज राहुल स्वयं सिद्ध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इनके समूह में सम्मिलित कथित नेता भी पीछे नहीं। कश्मीर में आतंकवादियों पर की जा रही कार्यवाही पर दिल्ली की 15 वर्ष मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित, भूतपूर्व सांसद, आर्मी अध्यक्ष विपिन रावत को सड़क का गुंडा बोल देते हैं। और जहाँ तक राहुल गाँधी की बात है, इनके आरोपों को यदि “चुटकुले” की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिशियोक्ति नहीं। जिस तरह किसी विपक्ष के नेता को बोलना चाहिए, वह परिपक़्वता राहुल गाँधी तो क्या शायद परिवार में नहीं। और जहाँ तक पार्टी बुद्धिजीवियों की बात है, वह मात्र एक शो-पीस से अधिक कुछ नहीं, क्योकि परिवार के विरुद्ध बोलने का किसी में साहस नहीं। खैर, एक तरफ, जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास ने भारतीय संस्कृति के योग अध्याय को विश्व में मान्यता दिलवाई, उसी योग दिवस का जब देश की पुरानी पार्टी के अध्यक्ष मजाक बनाए, उस स्थिति में ऐसी पार्टी को किस नाम से पुकार कर दरकिनार किया जाए, यह अब जनता को ही तय करना है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस से देशहित की कल्पना करना भी मूर्खता ही होगी। वामपंथी तो पाताल लोक में धस ही रहे हैं, कांग्रेस भी इसके पीछे लगी हुई है। क्योकि भारतीय संस्कृति और इतिहास का इन दोनों पार्टियों ने उपहास किया है, अगर ये दोनों पार्टियाँ कहीं विदेश में होतीं, न जाने कब इन पर प्रतिबन्ध लग चूका होता। अब एक जहाँ राहुल द्वारा अध्यक्ष पद छोड़ने का नाटक खेला जा रहा है, ऐसे में अब अध्यक्ष राहुल रहे, या गाँधी परिवार का कोई अन्य सदस्य या फिर परिवार से बाहर, पार्टी को जो नुकसान होना था, हो चूका, जिसकी भरपाई असंभव है। जहां प्रधानमंत्री मोदी योग को एक नई पहचान दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास कर रहे हैं वहीं राहुल गांधी योग और भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी अपने एक ट्वीट के कारण ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने तंज और मजाक उड़ाते हुए आर्मी की डॉग यूनिट के योगासन को ‘न्यू इंडिया’ बताया है और ये बात लोगों को पसंद नहीं आई है। इसलिए राहुल गांधी को ट्विटर पर अब लताड़ पड़ रही है। आप भी पढ़िए लोगों की राय-राहुल गांधी का ट्वीट