अमेरिका में आचार्य लोकेश ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित

नई दिल्ली, 26 जून 2019
अहिंसा विश्वभारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी को अहिंसा, पर्यावरण तथा विश्व शांति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अमेरिका हेग्सविल के रोटरी क्लब की ओर से भारत के राजदूत सीजीआई, श्री संदीप चक्रवर्ती द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। रोटरी गवर्नर श्री कमलेश मेहता ने आचार्य लोकेशजी का परिचय प्रस्तुत करते हुए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। नव निर्वाचित रोटरी प्रेसिडेंट श्री मुकेश मोदी ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।


आचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि आज मौजूदा समय में धर्म को समाज सेवा से जोड़ने की जरूरत है। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। आचार्यजी ने रोटरी कल्ब द्वारा चलायी जा रही मानव कल्याणकारी कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों रोटेरियन ने करतल ध्वनि से आचार्य लोकेश के विचारों का स्वागत किया। भारत के राजदूत श्री चक्रवर्ती, रोटरी के पदाधिकारी व वरिष्ट आईएएस रमेश तिवारी, डॉ राज भयानी, कनक गोलियाँ, बिपन सांगनकर, देवेन्द्र वोरा, ने हार्दिक बधाई दी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!