
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह उदयपुर पहुंचे और फिर मंदसौर के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस सूत्रों बताया कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने के लिए उदयपुर होते हुए मंदसौर जाने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सड़क मार्ग से मंदसौर के लिए रवाना हो गये हैं। हवाई अडडे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत सैंकेड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया ।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी कुछ समय डबोक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कार्यकर्ताओं से मिले और बाद में सड़क मार्ग से मंदसौर के लिए रवाना हो गये।
( Source – PTI )