
उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां एक गांव में दो समुदायों के बीच झड़प के सिलसिले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे।
सभी 11 आरोपियों को आज यहां एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 20 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनमें से दो पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है।
आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास और दंगा के आरोप लगाए गए हैं। इससे एक दिन पहले नासिरपुर गांव में नाले के बहने को लेकर झड़प हुई थी।
एसएसपी अनंत तिवारी ने कहा, पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं।
( Source – PTI )