पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में आज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश मोहाली में रिकॉर्ड की गई, जो 37 मिमी थी।
यहां मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में 18.3 मिमी बारिश हुई।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फतेहगढ़ साहिब, गुरूदासपुर, पटियाला, रोपड़, जलांधर, लुधियाना, नवांशहर और होशियारपुर में क्रमश: 27.7, 11, 23.6, 33.8, 3.5, 1.5, 7.4 और तीन मिमी बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया हरियाणा में, अंबला में 39.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई जबकि भिवानी में 2.2, गुड़गांव में 0.8, और हिसार में 0.1 मिमी बारिश हुई।
झज्जर में 1.1 मिमी, जींद में 4 मिमी, कुरूक्षेत्र में 6.8 मिमी, करनाल में 2.9 और युमनानगर में 4.7 मिमी वष्रा हुई।
चंडीगढ़ और मोहाली के कई इलाकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा जिस वजह से लोगों को परेशानी हुई।
( Source – पीटीआई-भाषा )