Home राजनीति राजे व उनके बेटे पर मनी लॉड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज हो...

राजे व उनके बेटे पर मनी लॉड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज हो : कामत

राजे व उनके बेटे पर मनी लॉड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज हो : कामत
झुंझुनू,। । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ने कहा कि ललित मोदी के मामले में विदेश मंत्री को बचाने में केन्द्र की पूरी सरकार लगी हुई है। हर दिन सोशल मीडिया पर संदेश लिखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चार दिन से मौन साधे हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके कहने पर ही ललित मोदी को बचाया जा रहा है। कहीं न कहीं हाथ काले हुए हैं। प्रधानमंत्री को इस पर जनता को जबाव देना चाहिए। कामत प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर शेखावाटी के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को झुंझुनू में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।
कामत ने इशारों में कहा कि प्रधानमंत्री सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री पद से हटा कर स्मृति इरानी को विदेश मंत्री बनाना चाहते हैं। स्मृति ईरानी व अरुण जेटली कहते हैं वही मोदी मानते हैं। काले धन व भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करने वाली भाजपा सरकार के नेता के घर में काला धन आया है। कांग्रेस राजे व उनके बेटे दुष्यंत पर मनी लॉड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज करने व मामले की जांच सीबीआई की मांग करती है। उन्होने कहा कि ललित मोदी को लाने के लिए कांग्रेस की ओर से लिख गए पत्रों को प्रधानमंत्री को सार्वजनिक करना चाहिए। कामत ने बुधवार को उदयपुर में दिए अपने भाषण पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग जयपुर में कलक्टर के पास शिकायत लेकर गए हैं। हमारी बात पर हम कोर्ट में सामना करने को तैयार हैं। रामबाग में ललित मोदी अधिकारियों की बैठक लेते थे। अधिकारियों व मंत्रियों ने इसकी शिकायत की थी। ललित मोदी हजारों युवाओं के क्रिकेट के सपने को धूमिल कर भाग गया। सीएम के बेटे की कम्पनी के दस रुपए के शेयर चंद दिनों में एक लाख में खरीदे गए। बाद में दुष्यंत की कंपनी के खाते में साढ़े 12 करोड़ की राशि आती है। कामत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद हर छठवें दिन विदेश यात्रा पर गए हैं। ट्रेवल्स एजेंसी को कांट्रेक्ट दिया है कि जहां देश के अब तक के प्रधानमंत्री नहीं गए हैं, वहंा जाया जाएगा। विदेश में करोड़ों देने की घोषणा कर रहे है और देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। बारिश से फसल बर्बाद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने किसानों की पीड़ा सुनी लेकिन देश का प्रधानमंत्री किसी भी राज्य में किसानों की सुनवाई करने नहीं गया। सैनिक वन रेंक वन पेंशन के लिये आंदोलन पर उतारू है। देश की सीमाए सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ही पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन अब बारी नगर पालिका चुनावों की है। हमें उम्मीद है कि सभी जिलों में पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा। जब पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता से लेकर पार्टी पदाधिकारी तक एकजुट रहेंगे और पार्टी में हित में काम करेंगे।पायलट ने ललित मोदी की मदद प्रकरण में वसुंधरा राजे एवं केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान जारी करने की मांग की है। पायलट ने कहा कि ललित मोदी पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी के संगीन आरोप है। वह देश की कानून का भगोड़ा है। ऐसे शख्स की मदद करना कानून जुर्म है। रेडियो, टीवी पर मन की बात कहने वाले नरेंद्र मोदी अपने नेताओं की कारगुजारी के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने की बात करने वाले ही भगोड़ों का साथ दे रहे हैं। सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे को इस्तीफा देना चाहिए। अब शक की सुई प्रधानमंत्री पर भी उठने लगी है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ललित मोदी को बचाने के लिए विदेश में शपथ पत्र देती है और एजेंसी को नाम गोपनीय रखने की बात कहती है। इससे भाजपा का मुखौटा उतर गया है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्मदिन भी मनाया।सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, विधायक डा.राजकुमार शर्मा, बृजेन्द्र ओला, श्रवण कुमार, पूर्व विधायक रीटा चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, कृष्णकुमार हरितवाल, विनोद पूनिया, जिला प्रमुख सुमन, जिला परिषद सदस्य ताराचन्द गुप्ता, झुंझुनू के पूर्व सभापति खालिद हुसैन समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version