देश में घोटाले की भरमार थी, हमने पारदर्शी सरकार दी: तोमर

new-steel-minister-narendra-singh-tomar-okays-wage-revision-in-sail-85000-to-benefitदेश में घोटाले की भरमार थी, हमने पारदर्शी सरकार दी: तोमर
आगरा,। केन्द्रीय इस्पात खान मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा है कि जब लोकसभा का चुनाव हो रहा था तो हमने वादा किया था कि हम व्यवस्था को सुधारेगें और लोगों के अच्छे दिन आएगें । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी कुछ लोग ऐसे है जिनकों अच्छे दिन दिखाई नही दे रहे हैं। उनकों मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूं उनके अच्छे दिन आएगें ऐसा वादा हमने नही किया था । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कितने भी चिल्लाये अब फिलहाल उनके अच्छे दिन आने वाले नही है ।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमने जनता को अच्छे दिन लाने के लिये कहा था उसके प्रति हम प्रतिबद्घ है और आप महसूस कर रहे होगें कि 26 मई 2014 को मोदीजी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब देश की ग्रोथ माईनस 5 थी जो कि आज बढक़र 7.4 हो गई है वही महंगाई की दर 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी तक लाये है । उन्होंने कहा कि देश में महंगाई घटने की शुरूआत हो गई है । तोमर ने कहा कि सरकार ने दालों का आयात किया है जो कि दो-तीन दिन में बाजार में आ जाएगी जिससे दालों के भी दाम घटेगें । उन्होंने कहा कि पूरे देश में निराशा का भाव था उसमें आशा का संचार किया है । केन्द्रीयमंत्री बीती रात आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित विश्रामगृह पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।नरेन्द्र तोमर ने आगे कहा कि उन्होनें कहा कि देश में घोटालो की भरमार थी हमने पारदर्शी सरकार दी है । उन्होंने कहा कि सीएजी के अनुसार जिस कोल घोटाले में 1 लाख 76 हजार का गोलमाल है वही हमने मात्र 34 कोल माईन्स को नीलाम करके 2 लाख करोड़ से अधिक की आय सरकार के खजाने में जमा करने का काम किया है । तोमर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार किसानों और गरीबों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनको सामाजिक सुरक्षा दे रही है तथा उनके उत्थान के लिये कार्य कर रही है ।तोमर ने आगे कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इस चुनौती को स्वीकार करके मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की है । देश में औद्योगीकरण बढ़े इसके लिये इसके लिये निवेश का माहौल बनाया है और देश तथा विदेश के निवेषकों को निवेश करने के लिये आमंत्रित किया है। देश के बेरोजगारों नौजवानों को को रोजगार मिल सकें इसके लिये स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री अलग से बनाई है वही स्किल डेवलपमेंट अभियान देष में तेजी से चल रहा है क्योंकि आने वाले समय में प्रायवेट क्षैत्र में जो रोजगार लोगों को मिलेगा वो डिग्री आधारित रोजगार नही होगा हुनर आधारित होगा इसलिये स्किल ब$ढाने का कार्य मोदी सरकार द्वारा तेजी से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!