
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की एक अदालत ने चार साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोपी एक युवक को दोषी करार देते हुए उम्रकैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार चरखारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 26 फरवरी 2014 को नीलू राजपूत नामक युवक ने चार साल की एक बच्ची को मेला दिखाने के बहाने एक बाग में ले जाकर उससे बलात्कार किया था। बच्ची के पिता ने नीलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
फास्ट ट्रैक अदालत के न्यायाधीश रामकुशल सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कल नीलू को दोषी मानते हुए उम्रकैद तथा 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
( Source – पीटीआई-भाषा )