आर्थिक राष्ट्रीय

रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.25 प्रतिशत कम कर 6.0 प्रतिशत की

रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.25 प्रतिशत कम कर 6.0 प्रतिशत की
रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.25 प्रतिशत कम कर 6.0 प्रतिशत की

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को मौद्रिक समीक्षा करते हुए रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.0 प्रतिशत कर दिया है। वहीं रिवर्स रीपो रेट घटकर अब 5.75 प्रतिशत पर आ गया है।

रेपो रेट में बदलाव से लोन की ईएमआई पर असर पड़ सकता है। बैंक अपने दरों में कटौती कर सकती है।

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा, ‘अच्छे मॉनसून और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के सहजता से लागू हो जाने की वजह से कमेटी को नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेने में आसानी हुई।’

सात जून को वित्तीय वर्ष 2017 की दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। आपको बता दें की उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया था।

( Source – PTI )