
जिले में बीते दिन बाइक सवार दो युवक एक आढ़तिए पर हमला कर उससे साढ़े पांच लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी आढ़ती विजय चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कल शाम जब वह किशोरी रमण कॉलेज तथा अमरनाथ विद्या आश्रम होते हुए कृषि उत्पादन मण्डी जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। उसकी पीठ पर प्रहार कर वे दोनों उसकी बाइक की डिग्गी में रखे साढ़े पांच लाख रुपए उड़ा ले गए।
एएसपी ने बताया कि पीड़ित आढ़तिया बदमाशों का हुलिया नहीं बता पा रहा है। उसका कहना है कि बाइक भी बिना नंबर की थी।
पुलिस ने युवक द्वारा बताए गए घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है किंतु अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इससे पहले, एक चिकित्सक की पत्नी से लूटपाट की वारदात का 24 घंटे बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )