राजस्थान के अजमेर जिले के सिविल लाईन थाना पुलिस ने कल तेरह किलो एक सौ आठ गा्रम अवैध चरस जब्त कर सात लोगों को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक :अजमेर: डॉ नितिन दीप ब्लग्गन ने बताया मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड में खड़ी एक कार में सवार सात व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके बैग से 13 किलो 108 ग्राम अवैध चरस और दो लाख रूपये नगद पाये गये।
पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में दो कश्मीरी नागरिक हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )