
पूर्वी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य सालिगराम गुर्जर का आज तडके निधन हो गया। वह 107 वर्ष के थे।
पूर्व विधायक के पुत्र भगवानदास ने बताया कि पूर्व विधायक ने तलैया स्थित अपने निवास पर आज तडके पांच बजे अंतिम सांस ली। 1977 में पहली बार बयाना विधानसभा से विधायक चुने गये थे, इसके बाद गुर्जर धौलपुर जिले के बाडी विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक बने।
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत धौलपुर की गमा ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में की। गुर्जर धौलपुर भूमि विकास बैंक के निदेषक के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के कई पदों पर रह चुके है।
( Source – PTI )