भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ‘मास्टर शेफ’ के सीजन पांच के आने वाले एपिसोड में प्रतियोगियों के हाथों से बने स्वादिष्ट खाने का जायका लेते और जज की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
मास्टर शेफ में देशभर से कई लोग अपने खाना बनाने का कौशल प्रदर्शित करने और कुछ नए पकवान सीखने के लिए आते हैं।
मास्टर शेफ के सीजन पांच के आने वाले एपिसोड में सुशील कुमार, शो के जज शेफ विकास खन्ना, कुणाल कपूर और जोरावर कालरा का साथ देंगे। सुशील यहां न सिर्फ प्रतियोगियों के हाथों से बने स्वादिष्ट खाने का जायका लेते नजर आएंगे, बल्कि प्रतियोगियों को आत्मरक्षा के गुर भी सीखाएंगे।
प्रतियोगियों को सुशील कुमार और उनकी अकादमी के पांच छात्रों के लिए खाना बनाने की चुनौती दी जाएगी ।
यह एपिसोड इस रविवार 20 नवंबर को रात आठ बजे प्रसारित होगा।
( Source – PTI )