
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट: जोधपुर जिला: ने अभिनेता सलमान खान को शस्त्र अधिनियम उल्लंघन के मामले में आज बरी कर दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट: जोधपुर जिला: दलपत सिंह राजपुरोहित की अदालत के फैसले के वक्त अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलविरा और उनके वकील मौजूद थे।
अभिनेता सलमान खान पर वर्ष 1998 में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्तूबर की मध्यरात्रि को काले हिरण के शिकार में ऐसे हथियार का इस्तेमाल करने का मामला विचाराधीन था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। इस मामले में 20 गवाहों की गवाही हुई थी। इस मामले की अन्तिम सुनवायी नौ जनवरी को पूरी हो गई थी।
( Source – PTI )