मुंबई: संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म “संजू” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं जल्द ही फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है. इस फिल्म में संजय दत्त के किरादार में रणबीर और सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल समेत संजू के दोस्त बने विक्की कौशल के अभिनय को क्रिटिक और फैंस दोनों ने सराहा है. लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद एक खास शख्स का रिएक्शन भी सामने आ गया है, वो है संजय दत्त के ex वाइफ रिया पिल्लई.
रिया पिल्लई, संजय दत्त की दूसरी पत्नी हैं, दोनों ने 1998 में शादी की थी लेकिन रिश्ता में आई खटास की वजह से 2008 में तलाक ले लिया. रिया ने जब फिल्म देखी तो वो हैरान रह गईं क्योंकि पूरी फिल्म संजू में रिया का किरदार पूरी तरह से गायब हैं.
वैसे संजू फिल्म में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का किरदार भी गायब है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त की बेटी त्रिशाला अपनी मां रिचा शर्मा (संजय की पहली पत्नी) और अपने किरदार के फिल्म में नहीं होने से नाराज हैं. हालांकि त्रिशाला की ओर से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.