
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर के पॉश लुटियन इलाके में स्थित घर से चोरी हो गयी है और ‘नटराज की एक प्राचीन मूर्ति’ सहित बहुमूल्य सामान गायब है ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 और 29 नवंबर की दरम्यानी रात में थरूर के लोधी एस्टेट स्थित आवास से चोरी हो गयी और 29 नवंबर को उनके नौकरों ने घटना के बारे में उन्हें सूचना दी।
थरूर की शिकायत पर तुगलक रोड थाना में एक मामला दर्ज किया गया।
अपनी शिकायत में सांसद ने पुलिस को बताया कि चोर उनके सरकारी आवास से ‘एक प्राचीन नटराज की मूर्ति’, गणेश की 12 छोटी मूर्तियां और हनुमान की 10 छोटी मूर्तियों की चोरी कर ली।’’ थरूर के कार्यालय से एक दर्जन पेन ड्राइव और एक इंटरनेट डोंगल की भी चोरी कर ली गयी।
अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत में उनकी सहभागिता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया पुरस्कार भी चुरा लिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
( Souce – PTI )