![हादसों में दम्पति समेत तीन की मौत, सात घायल](https://www.pravakta.com/news/wp-content/uploads/sites/3/2016/04/accident-story_647_011316105250-300x187.jpg)
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में हुए हादसों में एक दम्पति समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करारी थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी हसनैन रिजवी (50) कल अपनी पत्नी और बेटे के साथ मोटरसाइकिल से बैंक जा रहे थे। रास्ते में करारी कस्बे के पास पीछे से आ रहे एक टेम्पो ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंेने बताया कि इस हादसे में हसनैन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटे को जिला अस्पताल में इलाज कराकर घर भेज दिया गया। देर शाम अचानक पत्नी की तबीयत फिर खराब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
दूसरे हादसे में जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी धनपतिया (65) गांव की अन्य महिलाओं के साथ टेम्पो पर सवार होकर राजापुर जा रही थी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवां गांव के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में धनपतिया की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गये।
घायलांे को जिला अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
( Source – PTI )