अपराध

हिरासत में लिए गए निर्दलीय विधायक राशिद

हिरासत में लिए गए निर्दलीय विधायक राशिद
हिरासत में लिए गए निर्दलीय विधायक राशिद

विश्व मानवाधिकार दिवस के दिन राज्य मानवाधिकार आयोग :एसएचआरसी: के कार्यालय तक विरोध मार्च की अगुवाई करने की कोशिश करने वाले उत्तर कश्मीर के लंगेट से निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उनकी अवामी इत्तेहाद पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि राशिद और पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता जवाहर नगर स्थित उनके आवास के पास इकट्ठा हुए और एसएचआरसी कार्यालय की तरफ मार्च किया।

उन्होंने बताया कि मार्च के जीरो ब्रिज, राजबाग के निकट पहुंचने पर पुलिस ने राशिद और उनके दर्जनों समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

प्रवक्ता के मुताबिक राशिद को राजबाग थाने में रखा गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी ने भीड़ इकट्ठा करने और मार्च निकालने की अनुमति नहीं ली थी, इसलिए राशिद और उनके कुछ समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया।

( Source – PTI )