
केरल सरकार ने आज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी टी पी सेनकुमार को राज्य डीजीपी :कानून व्यवस्था: के पद पर बहाल किया।
यह बहाली ऐसे दिन हुई जब उच्चतम न्यायालय ने उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज रात इस संबंध में जरूरी फाइलों पर हस्ताक्षर किये और सरकारी आदेश कल जारी किया जाएगा।
शीर्ष अदालत ने 24 अप्रैल को सेनकुमार की बहाली के निर्देश दिये थे और कहा था कि एलडीएफ सरकार ने ‘‘अनुचित’’ और ‘‘एकपक्षीय’’ तरीके से उनका तबादला किया।
( Source – PTI )