आर्थिक राजनीति

एनएसएफडीसी और विकास आयुक्‍त (हथकरघा) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए

एनएसएफडीसी और विकास आयुक्‍त (हथकरघा) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए
एनएसएफडीसी और विकास आयुक्‍त (हथकरघा) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्‍त (हथकरघा) के बीच आज नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मत्री श्री थावर चंद गहलौत, केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन इरानी की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारी, हथकरघा आयुक्‍त और एनएसएफडीसी के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे। समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य अनुसूचित जाति के बुनकरों और उनके परिवारों की सहायता करना है। इसके अंतर्गत गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्‍थान, ओडिशा आदि राज्‍यों में ब्‍लॉक स्‍तर के क्‍लस्‍टरों के जरिए इन समुदायों के हथकरघा उत्‍पादों के विनिर्माण को प्रात्‍साहित किया जायेगा और उच्‍च मूल्‍य के उत्‍पादों के लिए विपणन सहायता प्रदान की जायेगी।

दोनों पक्ष क्‍लस्‍टरों में अनुसूचित जाति के बुनकरों के कौशल उन्‍नयन के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगे।

( Source – PIB )