अपराध

छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया

छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया
छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया

जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक चूड़ी कारखाने में काम कर रहे छह बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल एक मकान में छापा मारा जहां चूड़ी बनाने का काम चल रहा था।

उन्होंने बताया कि चूड़ी कारखाने में काम कर रहे छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया और उनके परिजनों के आने तक उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। पुलिस ने कारखाना मालिक फूल मोहम्मद के खिलाफ बाल श्रम कानून के तहत मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

( Source – पीटीआई-भाषा )