Home राज्य से झारखंड में आग से छह लोगों की मौत, चार घायल

झारखंड में आग से छह लोगों की मौत, चार घायल

झारखंड में आग से छह लोगों की मौत, चार घायल

पूर्वी सिंहभूम जिले के एक घर में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस घर में अवैध तरीके से बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रभात कुमार ने बताया कि कुमारधुबी गांव के एक घर में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

घाटशिला के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) अरविंद कुमार लाल ने बताया कि आग के कारण घर की एक दीवार गिर गई और कुछ लोगों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है।

एसडीओ ने बताया कि कम से कम चार लोग अब भी मलबे में फंसे हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि पटाखे रुक-रुककर अब भी फट रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लाल ने बताया कि एक पीड़िता की पहचान पार्वती शंकर के तौर पर हुई है, जो घर के मालिक की मां थी।

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा, ‘‘दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और जगशेदपुर से दो और घाटशिला से एक अन्य गाड़ी को मौके पर भेजा गया है।’’ घटना का पता चलने के बाद स्थानीय भाजपा सांसद बिद्युत बरन महतो मौके पर पहुंचे।

महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने का आश्वासन दिया है।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version