
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्चतम न्यायालय के लिए चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति पत्र पर आज रात हस्ताक्षर कर दिया। इससे शीर्ष न्यायालय को चार नये न्यायाधीश मिले हैं।
सरकार में मौजूद सू़त्रों ने आज बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमर्ति ए एम खनविलकर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड, केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अशोक भूषण और वरिष्ठ वकील एवं पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एल नागेश्वर राव की उच्चतम न्यायालय में पदोन्नति संबंधी फाइलों को मंजूरी प्रदान कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि उनके शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है। कानून मंत्रालय इस संबंध में कल अधिसूचना जारी कर सकता है।
विधि मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने ट्वीट करके उनकी नियुक्ति की पुष्टि की।
( Source – पीटीआई-भाषा )