
उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित रूप से छेड़छाड़ से तंग आकर एक लड़की ने आत्मदाह कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी 14 वर्षीय नीतू साहू ने कल खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी।
नीतू के पिता वेद प्रकाश ने बताया कि गोपीनाथ इंटर कालेज की कक्षा 10 की छात्रा उसकी बेटी के साथ अंकित नाम का युवक राह चलते अश्लील हरकतें करता था। अंकित के खिलाफ बारादरी थाने में शिकायत की गयी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उसका हौसला बढ़ता गया।
प्रकाश ने बताया कि अंकित ने कल कालेज से लौट रही नीतू को सड़क पर रोक कर सरेआम अश्लील हरकत की थी। आये दिन अपने साथ होती छेड़छाड़ से तंग आकर नीतू ने कल रात खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग ली।
बरेली के पुलिस अधीक्षक :नगर: समीर सौरभ ने बताया कि अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अंकित के परिवार के सभी लोग शहर से भाग गए हैं। उनकी तलाश जारी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )