
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र में अपनी बहन के साथ शादी में जा रही नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक :देहात: संजय राय ने आज यहां बताया कि सहसवान थाना क्षेत्र के हिन्दौर गांव की रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की गत तीन अक्तूबर की शाम को अपनी बड़ी बहन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी।
उन्होंने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया है कि रास्ते में कुरबानपुर गांव के निकट सुनसान इलाके में पांच आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और पास ही स्थित एक खेत में ले जा कर उससे सामूहिक दुराचार किया। बड़ी बहन के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके हाथ, पाँव और मुंह में कपड़ा ठूंस कर सड़क किनारे डाल दिया।
राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चार नामजद लोगों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )