
गिनीज रिकार्ड को लक्ष्य बनाकर यहां के एक 19 वर्षीय छात्र ने लोहे की चेन से अपने हाथ और पांव बांधकर बंगाल की खाड़ी में पांच किमी तैराकी की। एस सबरीनाथन ने कल यह दूरी दो घंटे, 20 मिनट और 48 सेकेंड में पूरी की। जिला खेल अधिकारी बी शिवा ने यह जानकारी दी। इससे पहले का रिकार्ड 37 वर्षीय गोपाल खार्वी ने 2013 में कर्नाटक के उडुपी में माल्पे बीच पर बनाया था। तब उन्होंने हाथ और पांव बांधकर दो घंटे 43 मिनट में 3.07 किमी की दूरी पूरी की थी। शिवा ने बताया कि सबरीनाथ ने गिनीज समिति के दिशानिर्देशों के अनुरूप गिनीज रिकार्ड के लिये प्रयास किया। इसके उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से पहले अनुमति ले ली थी। उन्होंने कहा कि सबरीनाथ के प्रयास का शुरू से लेकर आखिर तक वीडियो बनाया गया है और इसे गिनीज समिति के पास भेजा गया है।
( Source – PTI )