अपराध

उग्रवादी संगठन के ‘चीफ कमांडर’ की हत्या

उग्रवादी संगठन के ‘चीफ कमांडर’ की हत्या
उग्रवादी संगठन के ‘चीफ कमांडर’ की हत्या

उग्रवादी संगठन ‘ह्मार नेशनल आर्मी’ :एचएनए: के एक स्वयंभू चीफ कमांडर की आज तड़के कुछ लोगों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने यहां बताया कि एचएनए के 55 वर्षीय नेता लालथंगसांग की हत्या चूड़ाचांदपुर जिले के ह्मार वेंग गांव में उनके घर में की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालथंगसांग की हत्या तकरीबन एक बजे रात में हुई।

( Source – पीटीआई-भाषा )