सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए एक नई पहल के तहत ठाणे जिले में हजारों सरकारी अधिकारियों को कहा गया है कि वे सरकारी स्कूलों को गोद लें।
जिला शिक्षा विभाग से संबद्ध एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि मौजूदा स्थिति को सुधारने के मकसद से ‘एक दिवस शालेसाठी’ :स्कूल के लिए एक दिन: पहल के तहत सरकारी अधिकारियों को सात जुलाई से जिले के स्कूलों को गोद लेने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि यह पहल कोंकण के संभागीय आयुक्त के दिमाग की उपज है और यह कार्यक्रम दो चरणों में लागू किया जाएगा।
इस पहल के लिए अधिकारियों को हाल में प्रशिक्षित भी किया गया।
महाराष्ट्र के प्रधान सचिव :शिक्षा: नन्द कुमार ने कहा कि स्कूल खुलने के समय अधिकारी वहां मौजूद रहें, स्कूल की प्रार्थना में हिस्सा लें, भोजनावकाश तक वहीं रूके रहें तथा सभी गतिविधियों में हिस्सा भी लें।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें छात्रों को पढ़ाना भी चाहिए।’’ ठाणे जिला कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि अधिकारियों को छात्रों, माता-पिता और शिक्षण कर्मियों के मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और स्कूलों के स्तर में सुधार के उपाय तथा तरीके ढूंढना चाहिए।
( Source – पीटीआई-भाषा )