
दिल्ली के भाजपा के विधायक ओ पी शर्मा के पूर्वी दिल्ली में कड़कड़डूमा स्थित कैंप कार्यालय में चोरी हो गई और चोर एक कंप्यूटर, एलसीडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा डीवीआर और कुछ कागजात लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि चोरी का पता आज सुबह लगा। चोर आज तड़के ताला तोड़कर कार्यालय में घुसे।
उन्होंने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक टीमें कड़कड़डूमा अदालत के निकट विधायक के कार्यालय पहुंची। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
( Source – PTI )