
आम आदमी पार्टी :आप: ने अमृतसर :मध्य: विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है।
पंजाब की आप इकाई के संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा कि अमृतसर :मध्य: सीट से राजिंदर कुमार की जगह दरबारी लाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 110 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पार्टी लोक इंसाफ पार्टी :एलआईपी: के साथ मिलकर चार फरवरी को होने वाले चुनाव लड़ रही है। एलआईपी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
( Source – PTI )