
भारत के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने फिर से बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां लंच तक टीम का स्कोर सात विकेट पर 354 रन पर पहुंचाकर उसे अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। भारत अब इंग्लैंड से 71 रन आगे है और वह अपनी बढ़त अधिक मजबूत करने की कोशिश करेगा ताकि इंग्लैंड जब टूटती पिच पर अगली पारी खेलने के लिये उतरेगा तो उस पर काफी दबाव रहेगा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाये थे। रविचंद्रन अश्विन : 72 : सुबह के सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे लेकिन उनकी रविंद्र जडेजा : नाबाद 70 : के साथ सातवें विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी मैच में काफी प्रभाव डाल सकती है। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया और अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 2014 में लार्डस में 68 रन बनाये थे। इस श्रृंखला में भारत की खोज रहे जयंत यादव ने फिर से अपने जुझारूपन से प्रभावित किया। वह अभी 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। जयंत और जडेजा ने आठवें विकेट के लिये 53 रन जोड़कर सुबह का सत्र पूरी तरह से भारत के नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिकार्ड के लिये बता दें कि कोई भी मेहमान टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में 65 या इससे अधिक रन से पिछड़ने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पायी है। आखिरी बार ऐसा 52 साल पहले 1964 में हुआ था जब बाब सिम्पसन की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 65 रन से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की थी।
( Source – PTI )