खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट :केएलएफ: के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू को आज दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। वह कल पटियाला के नाभा रिपीट नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था।
चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिन्टू को गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस की खुफिया सूचना के आधार पर खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने मिन्टू के बारे में सूचना दी थी जिसके अधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम उसे लाने के लिए दिल्ली जाएगी।
मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। कल शाम उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिन दहाड़े जेल तोड़ने की साजिश रचने वाले कथित ‘मास्टर माइंड’ परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
उसे उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब एक पुलिस चौकी पर भागने के लिए इस्तेमाल की गयी एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका गया।
( Source – PTI )