Home मीडिया टैंकर, ट्रेलर में घुसा, तीन लोगों की मौत

टैंकर, ट्रेलर में घुसा, तीन लोगों की मौत

टैंकर, ट्रेलर में घुसा, तीन लोगों की मौत

राजस्थान के अजमेर जिले के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आज तड़के एक टैंकर आगे चल रहे मार्बल से भरे ट्रेलर में जा घुसा जिससे टैंकर में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि ट्रेलर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुए हादसे में चतरसिंह :28:, जीवन सिंह :30: और गुमान सिंह :22: की मौत हो गई। मृतक राजसमंद के लसाडिया के निवासी थे।

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये किशनगढ के राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

( Source – PTI )

1 COMMENT

  1. आगे चलने वाली किसी भी गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से अगर पिछली गाड़ी उसको धक्का देती है या उसका कोई नुकशान होता है ,तो आगे वाली गाड़ी के ड्राइवर को कोई जुर्म नहीं मना जाता.इसके विपरीत अगर आगे वाली गाड़ी का नुकशान होता है,तो पीछे वाले को मुजरिम माना जाता है और उसे आगे वाले के नुकशान की भरपाई करनी पड़ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version