मीडिया

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

मुजफ्फरनगर के जाट मुझेरा गांव में दो बाइक के टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी और कई महिलाएं गंभीर रूप ये घायल हो गईं।

पुलिस ने आज बताया कि भोपा रोड की यह घटना कल शाम की है। घायल महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक दूसरी घटना में कल शाम यहां के बाघरा स्टैंड के नजदीक नौ साल के कैफ को एक तेजरफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि वहां के गुस्साये स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया गया है।

 ( Source – पीटीआई-भाषा )