पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए: विजयन

पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए: विजयन
पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए: विजयन

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने आज कहा कि पुलिस कर्मियों के ‘कपटपूर्ण आचरण’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यहां विशेष सशस्त्र पुलिस कैंप में ट्रेनिंग पूरा करने वाले पुलिस कर्मियों की पासिंग आउट परेड में विजयन ने कहा, ‘‘पुलिस को भ्रष्टाचार के आगे कभी झुकना नहीं चाहिए। हम ऐसी स्थिति की अनुमति नहीं दे सकते, जिसमें रक्षक ही भक्षक बन जाए। राज्य के लिए भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस व्यवस्था आवश्यक है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस को उसी तरह भ्रष्टाचार से दूर रहना चाहिए, जिस तरह वे थर्ड डिग्री यातना के तरीके से दूर रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस बल में पुलिस कर्मियों की संख्या एवं बुनियादी सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!