
राजधानी दिल्ली के आईटीओ इलाके में स्थित टाइम्स आफ इंडिया बिल्डिंग में आज दोपहर आग लग गई ।
आग की सूचना मिलने पर दमकल अधिकारियों के वहां पहुंचने तक इमारत में मौजूद सैंकड़ों कर्मचारियों और अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।
एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना दोपहर करीब सवा दो बजे हुई जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंय गईं । उन्होंने बताया कि आग इमारत के पीछे की ओर बने एक कमरे से शुरू हुई ।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )